मंगलवार, सितंबर 15, 2020

100+ Amazing Facts In Hindi - 2020

100+ amazing facts in hindi 2020


amazing facts in hindi


दोस्तो आज में आपके लिए amazing facts in hindi लेकर आया हु. आज में आपको 100+ amazing facts बताने वाला हु जो आपको नही पता अगर आपको भी amazing facts in hindi में पढ़ना पसंद है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.




दुनिया मे सभी को amazing facts पढ़ना और जानना बहुत पसंद होता है. फैक्ट्स जब हम सुनते है तो वह हमें आश्चर्य में डाल देते है. वैसे तो बहुत सी जगह के और चीजो के फैक्ट्स होते है लेकिन यहा पर में आपको life, nature, science, india इनके बारे में amazing facts hindi बताने वाला हु क्यों कि इनके बारे में फैक्ट्स बहुत से लोग जानना चाहते है



Amazing Facts In Hindi About Life


amazing facts in hindi aboit life


1. एक आदमी बिना खाना खाए करीब 2 महीने जी सकता है लेकिन बिना सोये 11 दिन से ज्यादा जिन्दा नहीं रह सकता है.


2. एक आदमी अपनी जिंदगी में लगभग 183,755,600 कदम चलता हैं. धरती के पूरे 5 चक्कर.


3. एक दिन में 6 घंटे से कम सोना आपकी जिंदगी कम कर देता है.


4. जिनके मित्र (Friends) अधिक होते हैं ऐसे लोग अन्य लोगों से अधिक जीते हैं.


5. 82% अमेरिकन After Life में विश्वास रखते हैं.


6. एक आदमी अपनी जिंदगी में लगभग 2,50,000 बार जंभाई लेता हैं.


7. एक दिन में लगातार 3 घंटे बैठे रहना आपकी जिंदगी के कई साल कम कर देता है.


8. मनुष्य का दिमाग दिन के मुकाबले रात को ज्यादा सक्रिय होता है.


9. एक सामान्य इंसान अपने जीवन भर में करीब 35 टन खाना खाता है.


10. रात में 7 घंटे से कम सोना, आपके जीने की आस को कम करता हैं.


11. 80 प्रतिशत से भी ज़्यादा दुनिया के लोग प्रतिदिन 600 रुपए से भी कम पर अपना गुज़ारा करते हैं.


12. 70 लाख आदमीयों में से 1 आदमी ही 110 साल से ज्यादा जीएगा.


13. इंसान अपने जीवन के करीब 6 साल सपने देखने में खर्च कर देता है.


14. हमारा दिमाग शरीर का सबसे ज्यादा चर्बी वाला अंग होता है इसमें 60% हिस्से में चर्बी होती है.


15. हंसने के लिये 17 मासपेशियां लगती है.और गुस्सा करने के लिये 42 मासपेशियो की जरूरत होती हैँ.


16. एक आदमी अपने जीवन के 6 महीने Shaving करने में बिता देता हैं.


17. औरतें औसतन मर्दों से ज्यादा जीती हैं.


18. औसतन लोग अपनी पूरी ज़िंदगी के 5 महीने फोन इस्तेमाल करने में ही गुज़ार देता है.


19. पूरी जिंदगी में हमारी त्वचा अपने आप को लगभग 900 बार बदलती हैं.


20. इंसान अपनी एक तिहाई (लगभग 25 साल) जिंदगी सोने में निकाल देता है.


21. हम अपनी जिंदगी के 3 महीने तो Toilet में गुजार देते हैं.


22. आपके द्वारा प्राप्त की गयी नियमित उपलब्धियां आपको बड़ी उपलब्धियों से भी ज़्यादा ख़ुशी देती हैं.


23. पूरी जिंदगी में हमारा दिमाग लगभग 10 लाख GB Data store करता हैं.


24. हम पूरी जिंदगी में इतनी लार पैदा करते हैं, कि 2 Swimming pool भर जाए.


25. चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है. यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता हैं.




Amazing Facts In Hindi About Nature



amazing facts in hindi about nature


• एक साधारण पेड़ प्रतिदिन पाँच मनुष्यों के सांस लेने जितनी ऑक्सीजन की पूरती करता है.


• अटलांटिक महासागर हर साल करीब एक इंच चौड़ा हो जाता है.


• एक पेड़ एक साल में जितनी कार्बन सोखता है उतनी कार्बन एक कार 41,600 किलोमीटर चलने के बाद पैदा करती है.


• एक पेड़ अपने पूरे जीवन काल के दौरान लगभग 1000 किलो कार्बनडाईआक्साइड सोखता है.


• प्राचीन मिस्त्र और मध्य युरोप में चाँदी सोने से ज्यादा कीमती थी.


• एक पेड़ सालाना 2000 लीटर पानी धरती में से चूस लेते है.


• एक बड़े समाचार पत्र के रोजाना संस्करण 500 पेड़ों से बने होते है. हर एक किताब जो आप ने कभी पढ़ी थी किसी समय वह एक पेड़ थी.


• क्या आप को पता है आदि काल से लेकर अब तक जितना सोना मनुष्य को प्राप्त हुआ है, वर्तमान समय में उससे कहीं ज्यादा स्टील का उत्पादन मनुष्य एक घंटे में कर लेता है.


• सोना 1064.43°C पर पिघलना शुरू कर देता है। यह ताप और बिजली दोनो का सुचालक है और इसे जंग नही लगती.


• सोना बहुत ही लचीली धातु है। मात्र 28 ग्राम सोने की 8 किलोमीटर लंबी एक बहुत ही बारीक तार बनाई जा सकती है.


• अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा.


• भले ही बहुत सारा सोना इसके कीमती होने के कारण मनुष्य द्वारा खोज लिया गया है परंतु अभी भी पृथ्वी के कुल सोने का 80 फीसदी हिस्सा जमीन में ही है.


• चाँद पर पानी भारत की खोज है. भारत से पहले भी कई वैज्ञानिको का मानना था कि चाँद पर पानी होगा परन्तु किसी ने खोजा नही.


• धरती से अगर चांद गायब हो जाए तो पृथ्वी पर दिन महज छह घंटे के लिए होगा.


• संपूर्ण पृथ्वी के इतिहास में रेगिस्तान की उपस्थिति सदैव रही है.


• नील नदी की लंबाई (6650 कि.मी.) पृथ्वी की त्रिज्या(अर्धव्यास) (6400 कि.मी.) से भी अधिक है। अभी नए अनुसंधानों से पता लगा है कि अमेजन इससे भी ज्यादा लंबी नदी है.


• सहारा रेगिस्तान संसार के सभी रेगिस्तानों में सबसे बड़ा है.


• विश्व की कुल रेगिस्तानी भूमि में से केवल 15 से 20 प्रतिशत भाग पूरी तरह रेत से ढका है।
रेगिस्तान अस्थायी हैं जो सिकुड़ते व विस्तारित भी होते रहते हैं.


• विक्ष्व भर में पेड़ो की 20,000 प्रजातीया पाई जाती है. भारत में सबसे ज्यादा प्रजातीयां पाई जाती है. अमरीका दूसरे स्थान पर है.


• पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता हैं, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को यह काला दिखाई देता हैं.


• K2 संसार की दूसरी सबसे बड़ी चोटी है. वर्षा के कारण इस पर इतना पानी जम जाता है कि यह कुछ हफतो के लिए माउंट ऐवरेस्ट से थोड़ी ऊँची हो जाती है.


• सुर्य 74 प्रतीशत हाईड्रोजन और 24 प्रतीशत हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कई भारी तत्वों जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, लोहे और नीयोन से बना है.


• करीब 56,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अरेबिया का रब आल खाली रेगिस्तान सबसे बड़ा रेतीला सागर है।
रेगिस्तान में रात्रि तथा दिन के तापमान में काफी अंतर होता है.


• जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब उन्होंने एक golf ball को hit मारा जोकि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई.


• sweden में एक ऐसा होटल है जो कि पूरी तरह से बर्फ का बना हुआ है. इसे हर साल दुबारा बनाया जाता है.


• अधिकांश रेगिस्तान कर्क रेखा व मकर रेखा के निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थित हैं। यह स्थान दोनों अक्षांशों पर भूमध्य रेखा से 300 पर स्थित हैं.


• संपूर्ण पृथ्वी के इतिहास में रेगिस्तान की उपस्थिति सदैव रही है.


• पृथ्वी के केंद्र में इतना सोना है, जो 1.5 फीट की गहराई तक इसकी पूरी सतह को ढंक सकता है.


• प्रकाश सुरज से धरती पर आने के लिए 8 मिनट 17 सैकेंड लेता है.


• वैज्ञानिकों के अनुसार रेगिस्तान वह क्षेत्र हैं जहां वार्षिक वर्षा 250 मि.मी. से कम होती है.


• विश्व में वर्षा की सर्वाधिक अनियमितता रेगिस्तानों में ही देखी गई है.


• हवाई में स्थित Mouna Loa ज्वालामुखी धरती का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है. यह समुंदर की सतह के नीचे है और यह अपने आधार से 15 किलोमीटर ऊँचा है.


• पेड़ अपनी 10 प्रतीशत खुराक मिट्टी से जबकि 90 प्रतीशत हवा से लेते है.


• धरती का 10 प्रतीशत हिस्सा पक्के तौर पर बर्फ से ढक़ा हुआ है.


• दुनिया का 46% पानी प्रशांत महाशागर में है. अटलांटिक महाशागर में 23.9%, हिंदमहाशागर में 20.3% और आर्कटिक में 3.7% है.


• सुर्य की बाहरी सतह का तापमान 5500 डिगरी सेलसीयस है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान 1 करोड 31 लाख डिगरी सेलसीयस है.


• चाहे दिन हो जा रात आप जब भी यह तथ्य पढ़ रहे हो जा कभी भी कुछ कर रहे हो तो सुर्य द्वारा छोड़े गए 10 लाख अरब (1013) न्युट्रान आप के शरीर से गुजर रहे होते हैं.


• चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग 49 चाँद धरती में समा सकते हैं.


• चीन के लगभग 20 प्रतीशत पेड़ दवाई बनाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं.



Amazing Facts In Hindi About Science



• अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball(डेला) तिडक सकता है।


• काले रंग के लोगो को गोरे रंग के लोगो से कम दिल का दौरा पड़ता है।


• औसतन व्यक्ति ब्रश करने में अपने जीवन के कुल 39 दिन बिता देता है।


• हर मनुष्य अपने जीवन काल में लगभग 60,566 लीटर पानी पी जाता है।


• कान की मैल बनना सेहत के लिए अच्छा है। कुछ लोगों को यह बिलकुल पसंद नही होती पर यह हमारे रक्षा तंत्र  के लिए बहुत जरुरी होती है। यह कानों को कई प्रकार के बैकटीरीया, उल्ली और कीड़ो  से बचाती है।


• लगभग हर साल 2,500 left-handed लोग ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करने से मारे जाते हैं जो कि  Right-handed  लोगों के लिए बनाए जाते हैं।


• सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच आपका शरीर सबसे कमज़ोर होता हैं। यही कारण है कि ज़्यादातर लोगों की नींद में मृत्यु इसी समय होती हैं।


• मनुष्य के एक बाल की आयु 3 से 7 साल तक की होती है।


• हमारे शरीर में सबसे ताकतवर मासपेशी हमारी जीभ है.


• दांतो का असली रंग हल्का पीला ही होता है इसलिए इन्हें White करने की कोशिश कभी न करे.


• अगर आप अपना सिर एक दीवार से लगाकर दबाब लगाए तो आप एक घंटे में अपनी 150 कैलौरी खर्च  करते हैं.


• ज्यादातर लोगो के रोजाना 50 से 100 बाल झड़ जाते हैं। पर सवाल तो यह है कि वह जाते कहा हैं.


• मानव शरीर में सबसे बड़ा cell  औरत का अंड़ा जबकि सबसे छोटा cell  पुरूषों का शुक्राणु होता है।


• जो लोग cold drink ज्यादा पीते है, उन्हें दांतो की सड़न और कमज़ोरी होने की संभावना 62 प्रतीशत तक बढ़ जाती है.


• Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय gurms एक हाथ से दुसरे पर जाते हैं।


• आपका पेट हर दो हफते में बलगम की एक नयी परत बनाता है और इसे खुद ही पचा जाता है।


• आप  के महिदे(stomatch) में जो तेजाब होता है वह बलेड़ को भी पचा सकता है। यह तेजाब Hydrochloric तेजाब होता है।


• छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है।


• पृथ्वी के सारे मनुष्य 1 वर्ग किलोमीटर के घन(cube) में समा सकते है। यदि हम एक वर्ग मीटर में एक व्यकित्त को खड़ा करे तो एक वर्ग किलोमीटर में दस लाख व्यकित्त खड़े हो सकते हैं.


• यह माना जाता है कि पृथ्वी के तीन चौथाई भाग मे पानी है लेकिन पानी की कुल मात्रा कितनी है.


• धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.


• धरती आकाश गंगा का एकलौता ऐसा ग्रह है जिसमें कि टैकटोनिक प्लेटों की व्यवस्था है.


• धरती के अपने अक्ष के सापेक्ष घुमने के कारण ही यह एक चुंबक की तरह विवहार करता है। धरती का उत्तरी ध्रुव इसके चुंबकीय क्षेत्र का दक्षिणी पासा है जबकि दक्षिणी ध्रुव इसके   चुंबकीय क्षेत्र का उत्तरी पासा।


• धरती पे कुल 500 सक्रीय ज्वालामुखी ऐसे है जिन्होंने धरती की सतह के निचले और उतले भाग का 80 प्रतीशत हिस्सा अपनी ज्वालामुखी राख से बनाया है।


• धरती की सतह का सिर्फ 11 प्रतीशत हिस्सा ही भोजन उत्पादित करने के लिए उपयोग  किया जाता है।



Amazing Facts In Hindi About India



facts in hindi about india

• योग कला का उद्भव india में हुआ है और यह 5,000 वर्ष से अधिक समय से मौजूद है.


• indian रेल कर्माचारियों की संख्या के आधार पर संसार की सबसे बड़ी संस्था है जिसमें 16 लाख से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं.


• दुनिया भर में लोकप्रिय दिमागी खेल शतरंज (Chess) का आविष्कार भी India में ही हुआ था.


• india ने अपने आखिरी 10,000 वर्षों के इतिहास में किसी भी देश पर हमला नहीं  किया है.


• india विश्व में सबसे अधिक डाकघरों वाला देश है। इतने डाकघर संसार के किसी भी ओर देश में नहीं हैं.


• india 17वीं  सदी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्य आने से पहले सबसे अमीर देश था। क्रिस्टोफर कोलम्बस भारत की सम्पन्नता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग  खोजने चला और उसने गलती से अमेरिका को खोज  लिया.


• india विश्व का सबसे बड़ा चाय उत्पादक और उपभोक्ता है। यहाँ विश्व की 30% चाय उतपादित होती  है जिसमें से 25% यही उपयोग की  जाती है.


• बीजगणित, त्रिकोणमिति और कलन जैसी गणित की अलग-अलग शाखाओं का जन्म भारत में हुआ था.


• 5000 साल पहले जब विश्व में ज्यादातर सभ्यताएँ खानाबदोश जीवन व्यतीत कर रही थीं भारत में सिंधु-घाटी उन्नति के शिखर पर थी.


• वाराणसी जिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्राचीन शहर है जब भगवान बुद्ध ने 500 बी सी में यहां आगमन किया और यह आज विश्व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने  वाला शहर है.


• आधुनिक संख्या प्रणाली की खोज भारत द्वारा की गयी है. आर्यभट्ट  ने अंक   शून्य का आविष्कार  किया था. विश्व में उपयोग की जाने वाली आधुनिक संख्या प्रणाली को indian अंको का अंतरराष्ट्री रूप कहा जाता है.


• india विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश तथा प्राचीन सभ्यताओं में से एक है.


• भास्कराचार्य ने खगोल शास्त्र के कई सौ साल पहले धरती द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में लगने वाले सही समय की  गणना की थी। उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्वी को 365.258756484 दिन का समय लगता है.


• india में 4 धर्मों  का जन्म हुआ  हिन्दु, बौद्ध, जैन और सिक्ख धर्म और जिनका पालन दुनिया की आबादी का 25 प्रतिशत हिस्सा   करता है.


• pentium chip का आविष्कार ‘विनोद धाम’ ने किया था। (आज दुनिया के 90% कम्प्युटर इसी से चलते हैं.


• माइक्रोसॉफ़्ट के 34% कर्मचारी, आईबीएम के 28% और इंटेल के 17% कर्मचारी indian हैं.


• दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2,444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बनाकर 1893 में तैयार  किया गया था.

• दुसरे देशों में रहने वाले भारतीय 1 लाख करोड़ अमरीकी  डालर हर साल कमाते हैं जिसमें से 30 हजार करोड़ बचाकर वे india भेज देते हैं.


• दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग भी India में ही पाए जाते हैं.


• जैसलमेर का किला संसार का एकमात्र ऐसा अनोखा किला है जिसमें शहर  की लगभग 25 प्रतीशत आबादी ने अपना घर बना लिया है.


• इस्लाम india का और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है। भारत में 3,00,000 मस्जिदें हैं जो किसी अन्य देश से अधिक हैं यहां तक कि मुस्लिम देशों  से भी अधिक.


• क्षेत्रफल की दृष्टि से india का विश्व में 7वाँ स्थान है। भारत का कुल क्षेत्रफल 3.287 million km² है.


• 1.324 Billion लोगों के साथ जनसंख्या की दृष्टि से चीन के बाद india का विश्व में दूसरा स्थान है.


• Chiana और US के बाद india के पास विश्व की सबसे बड़ी Active Military है जिसके जवानों की संख्या 1,325,000 है.


• india के लिए India शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम Greek भाषा में किया गया था.



Last Word

दोस्तो आज मैंने आपको सभी तरह के amazing facts in hindi बताया है जिसमे मैंने आपको life, nature, science, india इनके बारे में 100+ amazing facts आपको बताया है मुझे पूरा यकीन है कि आपको यह फैक्ट्स जरूर पसंद आये होंगे.