जिंदगी शायरी | 100+ Zindagi Shayari In Hindi | Zindagi Status
दोस्तो आज में आपको जिंदगी शायरी बताने वाला हु, में आपको इस पोस्ट में 100+ zindagi shayari in hindi बताऊंगा जिसमे सैड ज़िन्दगी, बदलती जिंदगी और zindagi status भी मैंने आपको बताया है तो चलिए जानते है zindagi shayari in hindi
जिंदगी में सुख दुख आता ही रहता है हमे इसको साथ लेकर जीना पड़ता है बदलती जिंदगी में बहुत कुछ बदल जाता है जिसकी सिर्फ यादें हमारे पास रहती है आजकल की जिंदगी उलझन भरी और सैड होती है जिंदगी को हमे शुक्रिया बोल के जीना चाहिए क्यों कि यह चार दिन की जिंदगी होती है
दोस्तो इस पोस्ट में आज में आपको 30+ जिंदगी शायरी बताऊंगा जिसको पढ़ कर आपका जिंदगी को देखने का नजरिया बदल जायेगा इसमे यह इसको आप zindagi status and quotes भी बोल सकते हो
zindagi shayari in hindi
फूल बनके खुशबू फैलना ही है ज़िंदगी, हर दर्द को हँसी में छुपा लेना ही है ज़िन्दगी, ज़िंदगी में जीत मिली तो क्या हुआ, हार कर भी ख़ुशी जताना ही है ज़िंदगी।
जिस उम्र में इंसान ख्वाहिश रखता है, उसमें तजुर्बे मिल रहे हैं, ऐ खुदा क्या ज़िन्दगी में हम इतने गुनाह कर रहे हैं।
जिंदगी में मीठा झूठ बोलने से अच्छा है, कड़वा झूठ बोला जाए, इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी, फर्क तो सिर्फ रंगों का है। मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
उदास रहना की वजह तोह बहुत है ज़िन्दगी में पर बे-वजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।
कितनी सच्चाई से मुझ से ज़िंदगी ने कह दिया, तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा।
बदलती जिंदगी शायरी इन हिंदी
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी, फर्क तो सिर्फ रंगों का है। मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर, जब चलना है अपने ही पैरों पर।
न जाने क्यों वो लोग फिसल जाते हैं हाथों से रेत की तरह, जिन्हे हम खोना नहीं चाहते हैं अपनी ज़िन्दगी समझकर ।
कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना, ज़िंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना।
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है, और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।
साँसे भी तो इंसान से जुदा हुआ करती हैं, तो मोहब्बत ही क्यों ये इलज़ाम सहा करती है।
जिंदगी शायरी सैड दो लाइन
कुछ दिन से ज़िंदगी मुझे पहचानती नहीं, यूँ देखती है जैसे मुझे जानती ही नहीं।
क्या लिखूं हकीकत-इ-दिल आरज़ू बेहोश है, खत पर आंसू बह रहे हैं कलम खामोश है.
जिंदगी में कभी धुप तो कभी छाव आया करती है, पर जिंदगी हर पल नया नया सिखाया करती है, जिंदगी कभी छोटी छोटी बाते सिखाया करती है, तो कभी कभी बड़े बड़े सबक सिखाया करती है।
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा, तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा… मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है, तेरे रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…!!
किस्मत के मौको को देखो, वक्त के घेरों को देखो, कल का आप इंतज़ार न करो, जो आज है आप बस उसी को देखो।
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है, क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
मुझसे नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको, ज़िन्दगी मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर।
उलझन जिंदगी शायरी in hindi
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब, ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी, अगर जीत ✌️ जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं, और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
खूबसूरती को कभी किसी चेहरे में मत ढूंढना, खूबशूरती को हमेशा लोगो के दिलो में ढूंढना।
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र, खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना।
ज़िन्दगी में कभी किसी पर मत भरोसा करो, चलना है तो बस अपने पैरों पर चला करो।
कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है, लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है, पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है, वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।
कभी जो जिंदगी में थक जाओ, तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना, क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।
शुक्रिया जिंदगी शायरी इन हिंदी
कभी पलकों पे आँसू हैं, कभी लब पर शिकायत है, मगर ए ज़िन्दगी फिर भी, मुझे तुझ से मोहब्बत है
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती है।
रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है, ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है, पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।
ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है, वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।
कटती है आरज़ू के सहारे पर ज़िंदगी, कैसे कहूँ किसी की तमन्ना न चाहिए।
शतरंज खेल रही है मेरी जिंदगी कुछ इस तरह, कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत।
समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है, और जो समय सिखा देता है, वह जीवन में कोई नही सिखाता है।
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।
दोस्तो आज मैंने आपको इस पोस्ट में 100+ zindagi shayari बताया है आपको यह जिंदगी शायरी, स्टेटस कैसा लगा हमे कमेंट कर के जरूर बताये और इन शायरी को आप अपने दोस्तो के व्हाट्सएप्प फेसबुक पर शेयर जरूर करना